विक्रांत की ‘12वीं फेल’ की कमाई की रफ्तार धीमी…
मुंबई, 01 नवंबर । कंगना रनौत की ‘तेजस’ के साथ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बेशक फिल्म की टिकट खिड़की पर शुरुआत ठंडी रही थी, लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने नोट छापे। अब ‘12वीं फेल’ की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘12वीं फेल’ ने अपनी रिलीज के चौथ दिन 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.84 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 1.11 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। वीकेंड पर ‘12वीं फेल’ की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने शनिवार को 2.51 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं रविवार को यह फिल्म 3.12 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही। ‘12वीं फेल’ अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा के संघर्षों की कहानी बयां करती है। इसमें मेधा शंकर भी अहम भूमिका में हैं, जिन्होंने विक्रांत की प्रमिका (श्रद्धा जोशी) के किरदार को बखूबी से पर्दे पर उतारा है। फिल्म में हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी है। आने वाले समय में ‘12वीं फेल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…