रूस के रक्षामंत्री का आरोप, यूक्रेन युद्ध को एशिया-प्रशांत क्षेत्र तक बढ़ाना चाहता है पश्चिम…

रूस के रक्षामंत्री का आरोप, यूक्रेन युद्ध को एशिया-प्रशांत क्षेत्र तक बढ़ाना चाहता है पश्चिम…

बीजिंग, 31 अक्टूबर । रूस-यूक्रेन के बीच पिछले साल से जारी युद्ध के बीच रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने पश्चिमी देशों और नाटो पर युद्ध विस्तार का आरोप लगाया है। रक्षा मंत्री ने कहा, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में संवाद की इच्छा जताना मात्र दिखावटी है।

चीन में सबसे बड़े रक्षा राजनयिक जियांगशान फोरम में सर्गेई ने सोमवार को आरोप लगाया कि नाटो देश क्षेत्र में सैन्य मौजूदगी और रक्षा अभ्यास के जरिये हथियारों की होड़ को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने अमेरिका पर मानवतावादी बहाने के रूप में जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

रूसी रक्षामंत्री ने कहा कि हम यूक्रेन संकट के समाधान के लिए पश्चिम के साथ सह अस्तित्व पर वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन उसे रूस की कूटनीतिक हार की रणनीति बंद करनी होगी। इस दौरान चीन के केंद्रीय रक्षा आयोग के वाइस चेयरमैन झांग यूक्जिया ने भी अमेरिका और इसके सहयोगी देशों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ देश चीन सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच रूसी हवाई बल के कमांडर कर्नल जनरल मिखाइल तेपनलस्की को यूक्रेन में रूसी डीनिप्रो सैन्य समूह का नया कमांडर बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, तेपलस्की को कर्नल जनरल ओलेग मकारेविक के स्थान पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…