हमास के साथ युद्ध के तीसरे चरण में पहुंचा इजरायल : नेतन्याहू…
यरूशलम, 31 अक्टूबर। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल हमास के खिलाफ अपने युद्ध के तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है।
श्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा “हम युद्ध के बीच में हैं। हमने स्पष्ट रूप से हमास की सैन्य और संचालन क्षमताओं को नष्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हम इसे व्यवस्थित रूप से कर रहे हैं। पहला ब्लॉकिंग चरण समाप्त हो चुका है। दूसरा चरण, उन्हें हवा से मारना जारी है। तीसरे चरण के रूप में आईडीएफ ने गाजा पट्टी में अपनी जमीनी घुसपैठ का विस्तार किया है।”
गौरतलब है कि 07 अक्टूबर को, फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया, सीमा का उल्लंघन किया और इजरायली लोगों की हत्या की और उनका अपहरण किय। इज़रायल ने जवाबी हमला करते हुए 20 लाख से ज्यादा लोगों के निवास स्थल गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी कर दी जिससे वहां पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति ठप्प हो गई। बाद में गाजा पट्टी में मानवीय सहायता के लिए ट्रकों को जाने की अनुमति प्रदान की गई। इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष मे हजारों लोग मारे जा चुके हैं और हजारों घायल हुए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…