प्रधानमंत्री मोदी ने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को किया याद…

प्रधानमंत्री मोदी ने पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को किया याद…

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं।’

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि का उल्लेख करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…