दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोका जाये : जिलाधिकारी…
कासगंज, । जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोका जाये। मुख्य मार्गों पर जाम न लगे और दुर्घटनायें न हों। यातायात को पूरी तरह व्यवस्थित किया जाये। ब्लैक स्पाॅट्स को तत्काल ठीक करा दिया जाये। दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाये। जिलाधिकारी ने बैठक में अद्यतन जानकारी के साथ न आने वाले अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि खराब सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त कराकर ठीक कराकर सूची उपलब्ध करायें। मोडीफाइड साइलेंसरयुक्त वाहनों का प्रयोग करने पर कड़ी कार्यवाही की जाये, ऐसा कार्य करने वाले मैकेनिकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये। जिले में 128 स्कूली वाहन संचालित हैं। अनफिट स्कूली वाहनों को तत्काल प्रतिबंधित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। यातायात नियमों का पालन कराने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। खतरनाक ढंग से ड्राइविंग करने, रांग साइड गाड़ी चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवर स्पीड पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। युवाओं और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत अस्पताल लाकर मदद करने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें पुरूस्कृत किया जाये। घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि दुर्घटना वाहुल्य क्षेत्रों एवं ब्लाक स्पाॅट्स के आसपास एम्बूलेंस की व्यवस्था रखी जाये। ट्रामा सेंटर में समुचित व्यवस्था की जाये। घायलों को फस्र्ट एड देकर यथाशीघ्र एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया जाये तो उनकी जान बचाई जा सकती है। यदि ज्यादा गंभीर हैं तो सीधे ही अलीगढ़ रैफर किया जाये। टाइम बर्बाद न किया जाये। आवश्यक उपाय एवं सतर्कता बरतने से कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं से मानवीय जीवन को बचाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जलनिगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिये जो सड़कें काटी जायें उन सड़कों को तत्काल ठीक करा दिया जाये, जिससे आवागमन में आमजन को दिक्कत न हो। बिलराम रोड पर या अन्य मुख्य मार्गों पर मानक के अनुसार सड़क से उचित दूरी पर पाइप लाइन डाली जाये। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका न रहे। जब तक सड़क ठीक न हो जाये सम्बंधित कार्यदायी संस्था को भुगतान नहीं किया जाये। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा कि मोडीफाइड साइलेंसरयुक्त वाहनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जायेगी, ऐसा कार्य करने वाले मैकेनिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। प्रत्येक चैराहे पर स्थान चिन्हित कर नियमानुसार वहां से टैम्पो संचालित कराये जायें। अलीगंज-बदायूं रोड, कासगंज-सिकन्द्राराऊ रोड, कासगंज-बिलराम रोड आदि में विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। ओवरटेकिंग मंे प्रायः दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। एआरटीओ राम मिश्रा ने बताया कि गत माह नो पार्किंग जोन में 426 वाहनों के चालान किये गये हैं। प्रतिबंधित मोडीफाइड साइलेंसयुक्त 29 वाहनों के चालान तथा 07 वाहन सीज किये गये हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी अभियान चलाकर वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने एवं अनियमितताओं पर लगातार चालान किये जा रहे हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे, एसडीएम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहित विद्युत, रोडवेज, चिकित्सा एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं ईओ आदि उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…