नेत्र परीक्षण शिविर के समापन पर बोले नाभाचार्य, नर सेवा नारायण सेवा…

नेत्र परीक्षण शिविर के समापन पर बोले नाभाचार्य, नर सेवा नारायण सेवा…

कासगंज, 30 अक्टूबर। जनपद कासगंज के गांव कचैरा सुम्मेरपुर में उमा आयुर्वेदिक्स भवन प्रांगण में 18 से चल रहे स्व. मयंक शर्मा की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में समापन के अवसर पर मोतियाबिंदु के ऑपरेशन हुये। 300 लाभार्थियों को दवा देकर ससम्मान विदा किया गया। अब हर माह की प्रत्येक 21 को इसी परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर चलाया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंदु के निशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे। समारोह में धर्म गुरूओं से लेकर राजनैतिक सामाजिक हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रों के साथ जय श्रीराम के उदघोष के साथ किया गया। इस दौरान नाभा चार्य वृन्दावन ने कहा कि नर सेवा वास्तव में नारायण सेवा के समान है। किसी के जख्म पर मरहम लगा कर किसी के आंसू पौंछना सच्ची मानवता की निशानी है। कोल अलीगढ़ विधायक अनिल पराशर ने कहा कि समाजसेवियों द्वारा जो समाज के हित के कार्य किये जाते है उससे समाज का बडी राहत मिलती है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि कल्याण करोति मथुरा तथा श्रीकृष्ण लाल शर्मा ट्रस्ट ने जो तीन सौ लोगों को मोतियाबिंदु ऑपरेशन के बाद नेत्र ज्योति आने से प्राप्त खुशी उनके चेहरे पर दृष्टिगोचर हो रही है। विधायक वीरेन्द्र राना ने कहा कि उमा आयुर्वेद 15 वर्ष से इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर रहा है इससे अब तक हजारों ग्रामीण अंचल के निर्धन अभावग्रस्त महिला पुरूष लाभान्वित हुये हैं। ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि वे प्रशंसा करते हैं इस प्रकार के कारयों की जिनके चलते गरीब अभावग्रस्त लोग लाभ पाकर अपना जीवन सुगम बनाते हैं। ट्रस्टी उमाशंकर शर्मा अमलेन्दु शर्मा ने कहा कि स्व मयंक शर्मा की स्मृति में इस प्रकार के आयोजन सदैव होते रहेंगे। लाभारथी महेन्द्र सिंह ने कहा कि मोतियाबिंदु के कारण धक्के खाने पड़ते थे। एक के दो नजर आते थे। उसे इस शिविर का काफी समय से इंतजार था। अब उसके जीवन में आशा की किरण आ गई है, दुनिया अच्छी लगने लगी है। कार्यक्रम का संचालन राधाकृष्ण दीक्षित ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कल्याण करोति मथरा के सुनील शर्मा, गौरी शंकर शर्मा, गिरजा शंकर शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, शैलेश शर्मा, मुकेश चैहान, योगेश परमार, अनिरूद्ध शर्मा, प्रतीक शर्मा, वैभव उपाध्याय, संदीप, विकास, राजकिशोर शर्मा, नीरज शर्मा, अजय शर्मा, विजय भारत कुलश्रेष्ठ, विनय अग्रवाल, मुन्ना लाल लवानिया, सुनील वाष्र्णेय, राजेन्द्र बौहरे, ऊदल सिंह यादव एवं काफी संख्या में समाजसेवी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…