तनु वेड्स मनु 3 में काम करेंगी कंगना रनौत…
मुंबई, 28 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ‘तनु वेड्स मनु 3’ में काम करती नजर आ सकती है। कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ वर्ष 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना के ऑपोजिट आर माधवन नजर आए। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुयी। वर्ष 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ बनायी गयी, जो हिट हुयी।इस फिल्म की तीसरी फ्रेंचाइजी को लेकर कंगना रनौत ने बड़ा अनाउंसमेंट किया है कि वह जल्द ही फिल्म ‘तनु वेड्स मनु 3’ की शूटिंग शुरू करेंगी। कंगना रनौत ने कहा ‘तनु वेड्स मनु’उनके लिए एक ऐसी फिल्म थी जैसे कोई पिकनिक हो। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इसके तीसरे पार्ट पर काम शुरू करने जा रही हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…