भाजपा सरकार गन्ना किसानों को कोई राहत नहीं दिला पा रही है : राकेश टिकैत…
देवबंद (सहारनपुर), 27 अक्टूबर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार गन्ना किसानों को कोई राहत नहीं दिला पा रही है। प्रदेश में चीनी मिलों पर किसानों का कई सौ करोड़ रूपये बकाया है। जिसका सरकार अब तक भुगतान नहीं करा पाई है। जबकि नया पेराई सत्र आरंभ हो चुका है।
सहारनपुर जाते समय हाशिमपुरा गांव में यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष उस्मान मलिक के आवास पर भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बजाज ग्रुप की चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रूपये बकाया है। सरकार को पेराई सत्र आरंभ होने से पूर्व भुगतान कराना चाहिए। टिकैत ने कहा कि इस वर्ष बारिश व बाढ़ से पूरे देश में किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। परंतु सरकार द्वारा सभी पीडि़त किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। उस्मान मलिक ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। भाकियू बिजली विभाग के विरूद्ध जल्द आंदोलन शुरू करेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…