राजस्थान में भी विपक्षियों के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग शुरु-खडगे, गहलोत…
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार चुनाव सामने आते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा आईटी जैसी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी नेताओं के खिलाफ करती है और राजस्थान में भी चुनावी फायदे के मद्देनजर उसने यही खेल करना शुरु कर दिया है।
श्री खडगे ने कहा ‘चुनाव आते ही ईडी, सीबीआई, आईटी आदि भाजपा के असली ‘पन्ना प्रमुख’ बन जाते हैं। राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भाजपा ने चला अपना आख़िरी दाँव।’
उन्होंने कहा ‘ईडी ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव अभियान में उतरते हुए कांग्रेसी नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है। मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है। हम एजेंसियों के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे, जनता भाजपा को क़रारा जवाब देगी।’
श्री गहलोत ने कहा ‘राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ईडी की रेड। मेरे बेटे वैभव गहलोत को ईडी में हाज़िर होने का समन अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ईडी की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके। कांग्रेस फिर से।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…