थलापति विजय की फिल्म ने दशहरे पर उड़ाया गर्दा, छठें दिन कर डाला इतना कलेक्शन…
मुबई, 26 अक्टूबर। थलापति विजय की फिल्म लियो जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है तब से हर जगह छाई हुई है. लियो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लियो कई भाषाओं में रिलीज हुई है. ये पैन इंडिया फिल्म वीकडे पर भी अच्छी कमाई कर रही है. छह दिन में ही फिल्म 250 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने जा रही है. दशहरे का भी लियो को बहुत फायदा हुआ है. छुट्टी पर फिल्म ने शानदार कमाई की है.विजय की लियो को मिक्स रिव्यू मिले हैं. क्रिटिक्स और लोगों को कुछ ज्यादा ये फिल्म रास नहीं आई है. फिर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. आइए आपको लियो के छठे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.थलापति विजय की फिल्म लियो ने छठे दिन हिंदी में भी अच्छा कलेक्शन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने छठे दिन 32.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसमें तमिल में 27 करोड़, तेलुगू में 2.9 करोड़ और हिंदी में 2.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 249.55 करोड़ हो गया है. लियो ने पहले दिन 64.8 करोड़, दूसरे दिन 35.25 करोड़, तीसरे दिन 39.8 करोड़, चौथे दिन 41.55 करोड़, पांचवें दिन 35.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. लियो का जलवा दुनियाभर में कायम है. जहां ये फिल्म इंडिया में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है तो फिल्म ने पांच दिन में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लियो की बात करें तो इसमें थलापति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. संजय दत्त ने फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाया है. इस फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…