उप्र : सहारनपुर में हुए हादसे में दो लोगों की मौत…
सहारनपुर (उप्र), 25 अक्टूबर । सहारनपुर जिले के देवबंद इलाके में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर राजमार्ग पर हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) सागर जैन ने बुधवार को बताया कि नागल क्षेत्र के बडौली गांव के निवासी नरेश कुमार (58) अपने रिश्तेदार सुभाष (45) के साथ मोटरसाइकिल से, देवबंद के करंजाली गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने आये थे।
मंगलवार रात लौटते हुए साखन नहर के पास उनकी मोटरसाइकिल ने एक बस से उतर रहे युवक अनुज कुमार (26) को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक भारी वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे सुभाष और नरेश घायल हो गये।
जैन ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां गम्भीर हालत को देखते हुए सुभाष और नरेश को सहारनपुर जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया। वहां ले जाते वक्त सुभाष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुज कुमार और सुभाष के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…