निष्ठा द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण…

निष्ठा द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण…

निष्ठा द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण 27 फरवरी से प्रारंभ था।आज प्रशिक्षण के अंतिम दिन में उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरखेड़ा गंजमुरादाबाद उन्नाव की सहायक अध्यापिका श्रीमती उर्मिला यादव ने बताया कि निष्ठा एप अर्थात “स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए राष्ट्रीय पहल” का मुख्य उद्देश्य शिक्षार्थियों के सीखने के प्रतिफलों में सुधार करने के लिए मुख्य संसाधन व्यक्तियों और अध्यापकों को एक बेहतर समझ, कुशलताएं और नये शैक्षिक दृष्टिकोण उपलब्ध कराना।स्कूल में विद्यालय आधारित आकलन में क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को सक्षम बनाना। प्रमुख विषय क्षेत्रों में हर वर्ग के लिए निर्धारित सीखने के प्रति फलों को प्राप्त करने हेतु शिक्षकों की क्षमता का निर्माण करना। विद्यालय स्तर पर सीखने के प्रतिफलों राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण आदि के क्रियान्वयन के लिए प्रधानाध्यापक और राज्य अधिकारियों को सक्षम करना। यह प्रशिक्षण दो खंडों में है। खंड 1 में सामान बिंदु शामिल किए गए हैं। जिसमें 7 माड्यूल्स हैं तथा खंड 2 में विषय विशेष से जुड़े शिक्षण शास्त्र से संबंधित हैं,जिसमें विषय आधारित पांच माड्यूल्स शामिल हैं।इनमें पाठ्यचर्या सीखने के प्रतिफल,समावेशी शिक्षा, व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों, कला समेकित शिक्षा, विद्यालय आधारित मूल्यांकन,स्वास्थ्य और कल्याण तथा समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय के क्षेत्र में किए गए प्रयासों के बारे में समृद्ध जागरूकता एवं समझ का विकास पैदा करना।निष्ठा को ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण तथा व्यक्तिगत सामाजिक गुणों पर सत्रों को अलग-अलग आयोजित किया गया ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…