कई मूवीज को पछाड़ आगे निकली विजय थलापति की फिल्म लियो…
मुंबई, 23 अक्टूबर। विजय थलापति स्टारर फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है. फिल्म शानदार परफॉर्म कर रही है और अच्छी कमाई कर रही है. लियो 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और दो दिनों में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब तीसरे दिन भी दूसरी कई फिल्मों को पछाडऩे में कामयाब रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो लियो ने पहले दिन 64.8 कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 35.25 करोड़ का कारोबार किया था, जिसके बाद विजय थलापति की फिल्म 100 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन गई थी. अब फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और रिपोर्ट के मुताबिक लियो ने तीसरे दिन 40 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 140.05 करोड़ रुपए हो गया है.लियो ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है. फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को मात दे दी है. लियो की रिलीज के अगले दिन ही टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म गणपत और दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 रिलीज हुई लेकिन विजय थलापति की फिल्म के आगे दोनों ही कहीं गुम होती दिखाई दीं. गणपत ने जहां दूसरे दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं यारियां 2 भी 0.55 करोड़ तक ही सिमटकर रह गई.विजय थलापति की फिल्म लियो की बात करें तो यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है. इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. लियो में विजय के साथ संजय दत्त और तृषा कृष्णन भी अहम किरदार निभाते दिखाई दिए हैं.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…