शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के…
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर । कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी आज दबाव में कारोबार होता नजर आ रहा है। आज सपाट स्तर पर मिले-जुले कारोबार की शुरुआत हुई थी। शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार में मामूली तेजी आई नजर आई।
लेकिन थोड़ी देर में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में कारोबार करने लगे। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत और निफ्टी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, बजाज फाइनेंस, आइसीआइसीआइ बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 1.63 प्रतिशत से लेकर 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एलटी माइंडट्री, अडाणी एंटरप्राइजेज और कोटक महिंद्रा के शेयर 1.35 प्रतिशत से लेकर 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,999 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 499 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,500 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 24 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
बीएसई के सेंसेक्स ने आज 21.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,419.02 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 65,453.92 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। हालांकि खरीदार लगातार लिवाली का जोर बनाकर बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश करते रहे। इसके बावजूद बिकवाली के दबाव के आगे उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 152.54 अंक की कमजोरी के साथ 65,245.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई का निफ्टी 21.05 अंक की गिरावट के साथ 19,521.69 के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 19,556.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के बाद कारण ये सूचकांक लगातार लाल निशान में गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10: 15 बजे निफ्टी 57.60 अंक की गिरावट के साथ 19,485.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 171.76 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,569.38 अंक के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 38.30 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,580.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 231.62 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,397.62 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 82.05 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,542.65 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…