चक्रवात में बदल जाएगा समुद्र तल पर बना निम्न दबाव…
कोलकाता, 23 अक्टूबर । बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के आज सोमवार शाम तक चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी। इस चक्रवाती तूफान को ‘हामून’ कहा जाएगा, जो ईरान द्वारा दिया गया है।
बुलेटिन के मुताबिक, रविवार रात को उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने के बाद गहरे दबाव वाला यह क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में ओडीशा के पारादीप से लगभग 400 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से करीब 550 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। बुलेटिन में कहा गया है, ‘गहरे दबाव के अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ने और 25 अक्टूबर की शाम के आसपास गहरे दबाव के रूप में खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है।’
इस बीच, पश्चिम सरकार ने दुर्गा पूजा की धूम के बावजूद तटवर्ती जिलों के जिलाधिकारी को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। भारी बारिश की सूरत में प्रशासन से निचले इलाके से लोगों को निकालने को भी कहा है। विभाग ने मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है। मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा आयोजकों ने पर्व के दौरान संभावित बारिश और तेज हवाओं से निपटने की तैयारियां की हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…