पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शफीक ने कहा, आगामी मैचों से पहले ‘फिनिशिंग’ पर काम करेंगे…

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शफीक ने कहा, आगामी मैचों से पहले ‘फिनिशिंग’ पर काम करेंगे…

बेंगलुरु, 21 अक्टूबर । पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को इस बात का अफसोस है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद उनकी टीम मैच का सफल अंत (फिनिशिंग) नहीं कर पाई और उसे विश्व कप के अगले मैच से पहले इस पर काम करने की जरूरत है।

पाकिस्तान के सामने 368 रन का लक्ष्य था। शफीक (64) और इमाम उल हक (70) ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोडकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में हालांकि पाकिस्तान की टीम 305 रन बनाकर आउट हो गई थी।

शफीक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ”ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाया। हमें यह स्वीकार करना होगा। हमने भी अपनी तरफ से अच्छा प्रयास किया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।” उन्होंने कहा,,”हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी थी लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें मैच का सफल अंत करना चाहिए था। हमें इस पर काम करना होगा। उम्मीद है कि हम इस मैच से सबक लेकर आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

शफीक ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर 368 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। उन्होंने कहा,,”हमने पहले भी इतना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है जैसे कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में हमने 345 रन का लक्ष्य हासिल किया था। हमें अपनी बल्लेबाजी पर पूरा विश्वास है। लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और उनके क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…