होंडुरास में बस के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत…
तेगुसिगाल्पा, 16 अक्टूबर । होंडुरास में रविवार को प्रवासियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार तड़के लगभग 03 बजे होंडुरास के सांता रोजा डी कोपन के उत्तर-पश्चिमी में हुई, जब ‘बस अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग पर हिगुइटो नदी में गिर गई।’ बस में सवार प्रवासी, मुख्य रूप से वेनेजुएला से अमेरिका जा रहे थे। मृतकों में से केवल ड्राइवर के सहायक की पहचान की गई है, जबकि अन्य दो पुरुषों और एक महिला के पास कोई दस्तावेज नहीं था।
स्थानीय अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…