अब हर माह की पहली तारीख को बंद रहेंगे बाजार, बैठक के बाद व्यापार मंडल ने बंद कराए सभी के दुकान…
मार्च सोमवार 2-3-2020 बहरियाबाद/उत्तर प्रदेश । प्रत्येक माह की पहली तारीख को दुकानें बंद रखने की अपील के बाद रविवार को व्यापार मंडल के आह्वान पर कस्बे की सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहीं। सुबह में इक्का-दुक्का खुली दुकानों को भी मंडल के सदस्य व्यापारियों ने बंद करा दिया। बाजार निवासी संतोष मद्धेशिया के दुकान में हुई लूट के बाद निष्क्रिय हो चला व्यापार मंडल रविवार को एक बार फिर सक्रिय दिखा और कस्बे की दुकानों को बंद कराया। बताया कि बीते दिनों हुई व्यापार मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से हर महीने की पहली तारीख को बाजार की बंदी का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते आज सुबह से ही दुकानों के शटर नहीं खुले। दो-चार दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानें खोल देने की सूचना पर पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर दुकान बन्द करा दिया। बताया कि केवल अस्पताल, मेडिकल स्टोर, टेन्ट हाउस व सब्जी की दुकानों को ही बंदी से मुक्त रखा गया है। पहली बार हुई इस प्रकार की बन्दी के कारण स्थानीय लोगों को अपनी जरूरतों के सामान नहीं मिले। वहीं दूर-दराज के गांवो से आने वाले खरीदारों को भी बैरंग लौटना पड़ा। यहां तक कि लोग चाय-पान तक के लिए तरस गए। हालांकि बन्दी की सूचना पूर्व में प्रसारित भी कराई गई थी। बंदी को सफल बनाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारी व संरक्षक मंडल के सदस्य पूरे दिन बाजार में चक्रमण करते रहे। इस मौके पर अध्यक्ष आशीष सहाय, उपाध्यक्ष संतोष मद्धेशिया, श्यामसुन्दर जायसवाल, अभय मद्धेशिया, प्रमोद गुप्ता, इमाम अख्तर, अवधेश यादव, इमाम अख्तर, छोटेलाल सेठ, अभय, अखिलेश मौर्या, निलेश सोनकर, अखिलेश जायसवाल, संतोष जायसवाल आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…