ऑल्टो कार से 500 पौवे देशी शराब पकडी…

ऑल्टो कार से 500 पौवे देशी शराब पकडी…

मथुरा, 13 अक्टूबर । थाना नौहझील पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 10 पेटी (500 पौवे) देशी शराब हरियाणा मार्का व एक ऑल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया। शुक्रवार को ग्राम नावली से ग्राम सामन्ता गढ़ी मार्ग पर स्थित पुलिया से अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम पायन्दापुर थाना गोंडा जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाने पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गयी है। आरोपित के विरूद्ध मथुरा, अलीगढ़ और आगरा जनपद में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…