पति सहित 11 के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज…
मथुरा, । दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल, सोने की लर, एक लाख रुपये न लाने पर पति व ससुराल के लोगों ने विवाहिता को पीटकर घर से मायके भेज दिया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव टेंटीगांव, थाना सुरीर निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन रूपी की शादी गांव सिरथला, थाना कोसीकलां निवासी करतार सिंह पुत्र तेजराम के साथ 2019 में हुई थी। शादी के दौरान उन्होंने हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। शादी के बाद से रूपी का पति करतार सिंह, तेजराम ससुर, विध्या सास, भगत सिंह देवर, रेखा, राजवती, अनूप ननद निवासीगण गांव सिरथला व चरन सिंह, पोपी उर्फ पोहप सिंह, रघुवीर, कन्हैैया लाल निवासीगण हनुमानगढ़ी थाना वृन्दावन दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल, सोने की लर, एक लाख रुपये लाने के लिए दबाव बना रहे। जब विवाहिता ने लाने से इंकार किया, तो सभी ने उसे मारपीट कर उसके मायके भेज दिया। पीडिता के भाई जितेंद्र कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…