इजरायल से उत्तराखंड के दो नागरिकों की सुरक्षित वापसी…

इजरायल से उत्तराखंड के दो नागरिकों की सुरक्षित वापसी…

देहरादून, 13 अक्टूबर । भारत सरकार इजरायल से यात्रियों को ऑपरेशन अजय के अंतर्गत विशेष विमान से शुक्रवार सुबह दिल्ली लाई। इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक भी हैं। दोनों दिल्ली से देहरादून आ रहे हैं।

यह विशेष विमान शुक्रवार प्रातः 5ः50 बजे दिल्ली पहुंचा। उत्तराखंड की आरती जोशी और आयुष मेहरा को राज्य सरकार के प्रतिनिधि ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया। इसके बाद दोनों अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए रवाना हुए। स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड ने बताया कि दोनों को एयरपोर्ट पर रिसीव कर उत्तराखंड सदन दिल्ली में ले जाया गया। वहां से उनके गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…