एडीजी की जांच में एसपी, एएसपी और सीओ सिटी जिम्मेदार…
मार्च सोमवार 2-3-2020 लखनऊ। पीलीभीत जिले के बरखेड़ा से भाजपा विधायक किशनलाल राजपूत के भांजे और डीएम के गनर मोहित गुर्जर के बीच हुए विवाद के मामले में एडीजी जोन लखनऊ की जांच रिपोर्ट आ गई है। जांच रिपोर्ट में एडीजी ने तत्कालीन एसपी से लेकर सीओ सिटी तक को लापरवाही का जिम्मेदार माना है। जांच रिपोर्ट डीजीपी को दे दी गई है। 12 सितंबर को बरखेड़ा विधायक के भांजे और डीएम के गनर के बीच हुए विवाद के प्रकरण में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने एडीजी जोन लखनऊ एसएन सावत को जांच सौंपी थी।
जांच करने के लिए एडीजी जोन लखनऊ सात अक्तूबर को पीलीभीत गए थे। यहां उनकी टीम ने दो दिन तक रुककर जांच की। इस मामले में जांच रिपोर्ट पूरी कर एडीजी जोन ने डीजीपी को सौंप दी है। जांच में एडीजी जोन ने तत्कालीन एसपी मनोज कुमार सोनकर, एएसपी रोहित मिश्र और तत्कालीन सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल को लापरवाही का दोषी पाया है। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इतना बड़ा मामला होने के बाद भी तत्कालीन एसपी मौके पर नहीं पहुंचे जबकि उनको मौके पर पहुंचना चाहिए था। इसके अलावा एएसपी और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचने के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया। यह दोनों अफसर मामले को मैनेज करने में लगे रहे। डीएम के तत्कालीन गनर मोहित गुर्जर को पूरी तरह जिम्मेदार माना है। जांच रिपोर्ट डीजीपी को भेजने के बाद उसकी एक कापी पीलीभीत पुलिस कार्यालय भी भेजी गई है। एडीजी जोन एसएन सावत ने कहा कि डीजीपी के आदेश पर मैं जांच कर रहा था, जांच पूरी हो चुकी है। जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। अब इस मामले में अग्रिम निर्णय डीजीपी सर के स्तर से किया जाएगा। इस मामले में कुछ अफसरों की लापरवाही पाई गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…