टाइगर 3 का नया पोस्टर आया समाने, सलमान खान का दिखा खौफनाक अवतार…

टाइगर 3 का नया पोस्टर आया समाने, सलमान खान का दिखा खौफनाक अवतार…

मुंबई, 12 अक्टूबर। सलमान खान की टाइगरÓ फ्रेंचाइजी की थर्ड इंस्टॉलमेंट टाइगर 3Ó का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया है. टाइगर 3Ó के धांसू पोस्टर में सलमान खान के इंटेंस लुक को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. .सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3Ó का एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें वे काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. एक्टर इस नए पोस्टर में अपने घुटने के बल जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में गन ली हुई है. पोस्टर में सलमान ब्लैक पैंट के साथ जैकेट और अपना सिग्नेचर चेकर्ड व्हाइट एंड ब्लैक स्कॉर्फ लिए हुए बेहद डैशिंग लग रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में सलमान एक बार फिर सुपर एजेंट टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौड़ के रोल में नजर आएंगे.वहीं बता दें कि टाइगर 3Ó का ट्रेलर 16 अक्टूबर को रिलीज होगा. पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान के कैप्शन ने ट्रेलर के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, टाइगर आ रहा है. 16 अक्टूबर. टाइगर3 ट्रेलर रेडी हो जाओ! टाइगर 3 इस दिवाली सिनेमाघरों में आ रही है. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.एक था टाइगरÓ, टाइगर जिंदा हैÓ, वॉरÓ और पठानÓ के बाद टाइगर 3Ó वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, टाइगर 3Ó में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोडी एक बार फिर नजर आएगी. यह फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…