लद्दाख विकास परिषद के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस 12 सीटें जीतकर कर सबसे आगे…
लद्दाख, 09 अक्टूबर। लद्दाख पहाड़ी स्वायत्त विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शानदार प्रदर्शन किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 12 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। दस सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर है। भाजपा को इस चुनाव में मात्र दो सीटों पर संतोष करना पड़ा। आम आदमी पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई है। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह मतगणना शुरू हुई थी। परिषद की 26 सीटों पर 85 उम्मीदवार मैदान में थे। रविवार देररात तक मतगणना हुई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…