तुर्की ने सीरिया में पीकेके के 15 ठिकानों को नष्ट किया…
अंकारा, 07 अक्टूबर । तुर्की के सशस्त्र बलों ने देश में प्रतिबंधित वर्कर्स पार्टी ऑफ कुर्दिस्तान (पीकेके) के 15 ठिकानों को नष्ट कर दिया है।
तुर्की रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
बयान में कहा गया है कि अंकारा के केंद्र में आंतरिक मंत्रालय की इमारत के पास रविवार सुबह एक आतंकवादी हमले के प्रयास के बाद तुर्की सुरक्षा सेवाएँ पूरे देश में हीरोज आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही हैं। इस दौरान एक आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया और दूसरा मारा गया। गोलीबारी के दौरान दो पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गये।
ए हैबर टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में प्रतिबंधित पीकेके ने आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है।
मंत्रालय ने इन घटनाओं के बाद उत्तरी इराक और सीरिया में पीकेके आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमलों की सूचना दी।
मंत्रालय ने कहा, “06 अक्टूबर, 2023 को रात 10 बजे, उत्तरी सीरिया में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें तथाकथित मुख्यालय, आश्रय और गोदामों सहित 15 स्थलों को नष्ट कर दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…