ठाणे के एक व्यक्ति से धोखेबाजों ने विदेशी मुद्रा समेत 1.65 लाख ठगे…
ठाणे, 05 अक्टूबर। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के 28 वर्षीय एक कपड़ा कारोबारी से चार लोगों ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर कथित तौर पर 1.65 लाख रुपये की नकदी और विदेशी मुद्रा ठग ली।
पुलिस ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी।
कारोबारी के साथ यह ठगी उस दौरान हुई जब वह दुबई की यात्रा के लिए मुंबई हवाई अड्डे जा रहा था।
कलवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के दो बजे हुई जब पीड़ित ठाणे के उल्हासनगर इलाके से हवाईअड्डे तक जाने के लिए कैब में था।
अधिकारी ने बताया कि कैब के कलवा इलाके में खारीगांव टोल नाके के करीब पहुंचते ही पीछे से मोटरसाइकिल पर दो लोग आए और कैब को रूकवाया। उन्होंने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए कहा कि उन्हें गैरकानूनी रूप से डॉलर रखने की सूचना मिली है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के कैब से उतरते ही उन्होंने उससे कथित तौर पर 7,000 दिरहम (सऊदी अरब की मुद्रा) और 1.67 लाख रुपये छीन लिए। इस दौरान कार में दो अन्य लोग और आएं जो खुद को मोटरसाइकिल पर आए लोगों का साथी बता रहे थे और कार में सवार लोगों को छीनी गई राशि दे दी गई। इसके बाद चारों लोग भाग गए।
अधिकारी ने बताया कि कारोबारी को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। पीड़ित ने चारों लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें से एक की पहचान उसने उल्हासनगर में रहने वाले एक व्यक्ति के रूप में की है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 170 (एक लोक सेवक का रूप धारण करना), 420 (धोखाधड़ी) और 34 (सामान्य इरादे ले कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…