रजनीकांत के साथ ‘थलाइवर 170’ में काम करेंगे अमिताभ बच्चन…
मुंबई, 04 अक्टूबर । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत के साथ फिल्म ‘थलाइवर 170’ में काम करते नजर आयेंगे। हाल ही में रजनीकांत की अगली फिल्म ‘थलाइवर 170’ की घोषणा की गई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। वाईएलसीए प्रोडेक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रजनीकांत की ‘थलाइवर 170’ को लेकर जानकारी दी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इसके साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिस पर अमिताभ बच्चन की तस्वीर और पीछे रजनीकांत की इस फिल्म का टाइटल भी लिखा हुआ नजर आ रहा है। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने अंतिम बार वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म हम में काम किया था। इससे पहले दोनों कलाकारों फिल्म अंधा कानून (1983) और गिरफ्तार (1985) में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…