अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत…

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत…

सहारनपुर (उप्र), 03 अक्टूबर । सहारनपुर के नागल इलाके में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि अमित कुमार (35) सोमवार रात अपनी जुड़वां बेटियों का जन्मदिन मनाने के बाद मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर लौट रहा था।

तभी रास्ते में नागल क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…