लापता छात्र का शव बरामद…
सहारनपुर (उप्र), 03 अक्टूबर। सहारनपुर जिले में तीन दिन से लापता 12वीं कक्षा के एक छात्र का शव देवबंद इलाके में पाया गया है जिस पर चाकू से वार के निशान मिले हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने मंगलवार को बताया कि चरथावल क्षेत्र के गांव कान्हाहेड़ी का रहने वाला पंकज कुमार (20) पिछली 30 सितंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था।
इस संबंध में उसकी चाची की शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार की रात उसका शव बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शव पर चाकू से वार के कई निशान पाये गये हैं। मामले की जांच की जा रही है। इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…