मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का समाचार सही नहीं : उमा भारती…
भोपाल, 03 अक्टूबर । मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई सांसदों और दिग्गज नेताओं को प्रत्याशी बनाए जाने के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने संबंधित समाचारों के संदर्भ में कहा है कि ये सच नहीं हैं।
सुश्री भारती ने आज एक्स पर पोस्ट किया कि पार्टी ने प्रदेश में कुछ केंद्रीय मंत्रियों एवं सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है, इस निर्णय का अभिनंदन। ये सभी नाम अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी लहरें पैदा करेंगे, जिससे पूरा प्रदेश विधानसभा चुनाव में लाभान्वित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके चुनाव लड़ने का जो समाचार सामने आया है, वह सच नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अभी कुछ समय के लिए कार्तिक मास में हिमालय एवं बद्री केदार जाने के लिए व्याकुल हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…