बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे 3’ का जलवा जारी…

बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे 3’ का जलवा जारी…

मुंबई, 03 अक्टूबर । मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फुकरे 3’ सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ को पछाड़ दिया।

‘फुकरे 3’ ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ का दमदार ओपनिंग कलेक्शन किया। आने वाले दिनों में भी इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों का ग्राफ चढ़ता दिख रहा है। फिल्म ने चार दिनों में 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। शनिवार, रविवार और सोमवार की छुट्टियों का फिल्म को काफी फायदा हुआ। फिल्म ने कल गांधी जयंती पर अच्छी कमाई की है।

‘सैक्निल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म ‘फुकरे 3’ ने कुल 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म ने कुल 54.98 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म फिल्म ‘फुकरे’ का सीक्वल है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…