न्यूज क्लिक’ पोर्टल और उससे जुड़े पत्रकारों के परिसरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी…

न्यूज क्लिक’ पोर्टल और उससे जुड़े पत्रकारों के परिसरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी…

पत्रकार अभिसार शर्मा, जांच के घेरे में 👆

पत्रकार अभिसार शर्मा, संजय राजौरा का लैपटॉप व मोबाइल जब्त: विदेशी फंडिंग की हो रही है जांच…

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी रखी है गिरफ्तारी से राहत…

  नई दिल्ली/लखनऊ। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने समाचार पोर्टल ‘न्यूज क्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर आज सुबह छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे। पुलिस ने ‘न्यूज क्लिक’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (किसी कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद/जब्त किया है। विशेष प्रकोष्ठ ने नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
             वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया। कई लोगों से पूछताछ चल रही है, कई लोकेशन पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई है। पुलिस ने UAPA के तहत केस दर्ज किया है। न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर ईडी पहले भी रेड मार चुकी है, ईडी ने इस मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था और न्यूज क्लिक की कुछ संपत्तियां भी अटैच की थीं। सूत्रों के मुताबिक कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशनों में भी ले जाया गया है। हलाकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक इसके बारे में ज्यादा जानकारी पुलिस दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा करेगी। अगस्त महीने में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि न्यूज क्लिक उन संगठनों में से एक है, जिन्हे अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से जुड़े नेटवर्क ने फंडिंग की जिती थी, जो चीन के प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देता है।

2021 में शुरू हुई थी न्यूज क्लिक की जांच. . .
न्यूज पोर्टल और इसकी फंडिंग के सोर्स की जांच 2021 में शुरू की गई थी, जब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था, ईडी का केस भी इसी मामले पर आधारित था। कथित टैक्स चोरी मामले में साल 2021 में इनकम टैक्स अधिकारियों ने न्यूज पोर्टल के ऑफिसों की भी तलाशी ली गई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय राजौरा के फोन और लैपटॉप को भी जब्त किया गया है। ‘द वायर’ ने रिपोर्ट दी कि पत्रकार अभिसार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह, अनुभवी पत्रकार उर्मिलेश, न्यूज क्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और लेखिका गीता हरिहरन, प्रसिद्ध पत्रकार औनिंद्यो चक्रवर्ती, कार्यकर्ता और इतिहासकार सोहेल हाशमी, व्यंग्यकार और स्टैंड-अप कॉमेडियन संजय राजौरा के ठिकानों पर ‘छापा’ मारा गया।
रिपोर्ट है कि एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ और दिग्गज पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता के घर पर भी छापेमारी की गई है, अभी इसकी भी पुष्टि नहीं की गई है। न्यूज पोर्टल और इसकी फंडिंग के स्रोत 2021 में जांच के दायरे में आए, जब दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। प्रवर्तन निदेशालय का मामला इसी मामले पर आधारित था। दिल्ली उच्च न्यायालय ने न्यूज क्लिक प्रमोटरों को गिरफ्तारी से सुरक्षा दी, और मामला अब अदालत में है।

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,