सोमालिया में चाय की दुकान पर आत्मघाती हमला, सात की मौत…

सोमालिया में चाय की दुकान पर आत्मघाती हमला, सात की मौत…

मोगादिशु, 30 सितंबर। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक चाय की दुकान पर शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम सात लोगों की जान चली गई। यह चाय की दुकान राष्ट्रपति भवन के पास है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से इस पर विस्तार से चर्चा की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमालिया की राजधानी में चाय बेचने वाली एक दुकान पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता सादिक दुदिशे ने कहा कि शुक्रवार को यह विस्फोट मध्य सोमालिया में राष्ट्रपति भवन के पास चाय की दुकान पर हुआ। सभी हताहत लोग चाय पीने के लिए समय बिता रहे थे। इस दुकान में अकसर सोमाली सुरक्षा बलों के सदस्यों के साथ-साथ विशिष्ट नागरिक भी चाय पीने आते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस हमले की जिम्मेदारी अल कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने ली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…