जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन और वाणिज्य मंत्री रैमंडो से मुलाकात की…

जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन और वाणिज्य मंत्री रैमंडो से मुलाकात की…

वाशिंगटन, 30 सितंबर। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की और रक्षा सामग्री के सह-उत्पादन समेत द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर उनसे सार्थक चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ। जयशंकर ने अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रैमंडो से भी मुलाकात की।

पेंटागन (अमेरिका के रक्षा विभाग का मुख्यालय) में शुक्रवार को ऑस्टिन से मुलाकात के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ”हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर सार्थक चर्चा की। वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।” ऑस्टिन ने कहा, ”मुझे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका-भारत के बीच सहयोग पर चर्चा करने के लिए आज पेंटागन में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की मेजबानी करके खुशी हुई।”

पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं ने पूर्वी एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम समेत सुरक्षा के कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा, ”ऑस्टिन और जयशंकर ने रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने और रक्षा सामग्री के सह-उत्पादन, परिचालन सहयोग बढ़ाने के लिए सुव्यवस्थित लॉजिस्टिक प्रक्रियाओं समेत द्विपक्षीय रक्षा सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।”

जयशंकर ने वाणिज्य मंत्री से मुलाकात में इस साल तकनीकी भागीदारी और आर्थिक साझेदारी में अहम प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा, ”सहयोग की गति बढ़ाने पर सहमति जताई।” जयशंकर ने एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन, व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी। उनका शनिवार को इंडिया हाउस में भारतीय मूल के प्रतिष्ठित अमेरिकी नागरिकों के साथ संवाद करने का कार्यक्रम है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…