पुलिस ने 10 लाख रुपये, दो मोबाइल लौटाये…

मथुरा, । थाना नौहझील पुलिस द्वारा दुर्घटना में गुम हुए प्रापर्टी डीलर के रुपयों व मोबाइलों को ढूंढ़कर वापस करने में ईमानदारी की मिशाल पेश की है।जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। गांव बाघर्रा निवासी प्रापर्टी डीलर मनोज पुत्र खुशाल सिंह अपनी कार से जेवर से प्लाट की डील कर वापस अपने घर आ रहा था। तभी अचानक मथुरा रोड़ स्थित हौद पोखर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त व खंबा टूट गया। सूचना पर यमुना पुल चौकी प्रभारी आदेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और मनोज को सकुशल बाहर निकाला। मनोज ने बताया कि गाड़ी में दस लाख रुपए व दो टच मोबाइल थे जो नहीं मिले हैं। पुलिस टीम द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद दस लाख रुपए व दोनों मोबाइल बरामद कर मनोज को सौंप दिये गये। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आदेश कुमार,हैड कांस्टेबल बलराम,शुशील, कांस्टेबल यशवीर मलिक, गौतम सिंह व पीआरडी श्री निवास शामिल रहे। पुलिस की इस ईमानदारी पर क्षेत्र के लोगों ग्राम प्रधान नौहझील प्रशांत गुप्ता, सरपंच राजू गुप्ता,मनीष जिंदल,रवि अग्रवाल, उमाकांत कटारा, हुकम पुरोहित आदि ने खुशी जाहिर की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…