बीते दिवस हुई हत्या में पुलिस ने दवोचे दो हत्यारोपी…
बहन को भगाकर शादी करने से नाराज साले ने साथियों के साथ मिलकर की जीजा की हत्या
कासगंज,। ढोलना थाना क्षेत्र में बीते सांय हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दवोचा है। वहीं पुलिस ने आरापियों के कब्जे से आलाकत्ल चाकू व स्काॅर्पियो गाडी भी बरामद कर ली है। फिलहाल पुलिस ने पकडे गये आरोपियों को संबधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है।
बतादें कि थाना ढोलना थाना क्षेत्र के गांव घिनौना निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र श्यामलाल थाना ढोलना पर लिखित तहरीर दी कि उसके बेटे सतेन्द्र ने आकाश पुत्र दयाराम निवासी इटउआ की बहन नीरज से करीब 4-5 साल प्रेम संबंध के चलते शादी कर ली थी। इसी के चलते आकाश मेरे बेटे व मेरे परिवार से रंजिश मानने लगा। इसी रंजिश के चलते गुरूवार की शाम आकाश, रविन्द्र पुत्र बाबूराम, शशि कुमार यादव पुत्र रामविलास निवासीगण इटउआ थाना ढोलना व अजय पुत्र राजेन्द्र निवासी तवालपुर एक स्कॉर्पिओ गाडी से मेरे घर पर आए तथा मेरे पुत्र को यह कहकर ले गए कि घूमने जा रहे शाम तक आ जाएंगे। उक्त सभी लोगों द्वारा एक राय मशवरा होकर नगला गोदी बम्बा के पास जंगल में मेरे पुत्र सतेन्द्र को गाडी से उतारकर चाकू से लगातार वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी। वहीं उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा गंभीरता से लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया था तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना ढोलना पुलिस को निर्देशित किया गया था। वहीं थाना ढोलना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आकाश व अजय को मुखबिर की सूचना पर अतरोली कासगंज रोड से बैरिकेडिंग लगाकर घटना में प्रयुक्त मय स्कोर्पिओ गाडी के गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आकाश की निशांदेही पर आलाकत्ल चाकू भी बरामद कर लिया। जव पुलिस ने आरोपियों से कडाई से पूछताछ की तो आकाश द्वारा अपना जुर्म कबूलते हुअ बताया कि मृतक सतेन्द्र के मेरी बहिन नीरज से करीब 5 वर्ष से प्रेम संबंध थे इसी के चलते हमने अपनी बहिन की शादी नरेश निवासी तेहरा मोड गंगीरी अलीगढ के साथ कर दी थी। शादी के 3-4 दिन बाद नीरज को हम घर लेकर आए उसके कुछ दिन बाद ही सतेन्द्र मेरी बहिन नीरज को भगा कर ले गया और हमारी इज्जत धूमिल तथा समाज में किरकिरी कर दी। उसी दिन से में सतेन्द्र को मौत के घाट उतारने का प्लान बना रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पा रहा था, फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई और शुक्रवार को योजनाद्ध तरीके से सतेन्द्र को गाडी में बैठाकर ले आए, इसके बाद गोदी नगला बम्बा की पुलिया पर सतेन्द्र को गाडी से नीचे उतारकर अजय, रविन्द्र व शशि ने पकड लिया और मेंने पास रखे चाकू से सतेन्द्र की गर्दन पर कई वार कर हत्या कर दी। और चाकू वहीं खेत में फेंक दिया। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों को संबधित धाराओं मंे जेल भेजने की कार्यवाही की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…