सफाई कर्मचारी की अज्ञात कार की टक्कर से मौत…

सफाई कर्मचारी की अज्ञात कार की टक्कर से मौत…

परिजनों का ग्राम प्रधान अजीजपुर पर हत्या कराने आरोप

गंजडुंडवारा, । विकास खंड गंजडुंडवारा में तैनात सफाई कर्मी को शुक्रवार की सुबह ड्यूटी जाते समय अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सफाई कर्मी को सीएचसी गंजडुंडवारा लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल सफाई कर्मी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने गंजडुंडवारा क्षेत्र के प्रधान पर हत्या कराने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि विकास खंड गंजडुंडवारा में सफाई कर्मी के पद पर तैनात विजय सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह शुक्रवार की सुबह अपने घर से बाइक द्वारा डयूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विजय को सीएचसी गंजडुंडवारा में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। परिजन विजय सिंह को जिला अस्तपाल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई सत्यपाल सिंह ने गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर के प्रधान अवधेश कुमार पर पिछले दो साल से विजय को प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ग्राम अजीजपुर के प्रधान अवधेश कुमार सफाई कर्मचारी विजय सिंह प्रताडित करता था एवं उनके विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी डर से विजय सिंह ने अपना स्थानांतरण गांव बहरोजपुर ब्लाक गंजडुण्डवारा पर करा लिया गया था। इस मामले मे मृतक के भाई सत्यपाल ने कोतवाली गंजडुंडवारा में ग्राम प्रधान के विरूद्व तहरीर की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…