कर्नाटक बंद के मद्देनजर हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए: कुमारस्वामी…

कर्नाटक बंद के मद्देनजर हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को रिहा किया जाए: कुमारस्वामी…

बेंगलुरु, 29 सितंबर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को मांग की कि राज्य सरकार तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का जल छोड़े जाने के विरोध में आहूत बंद के मद्देनजर हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को रिहा करे।

कन्नड़ और किसान समूहों के मूल संगठन ‘कन्नड़ ओक्कूटा’ ने पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के लिए जल छोड़े जाने के विरोध में शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है।

राज्य के दक्षिणी हिस्सों में किसानों और कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा आहूत बंद के बीच, जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के नेता कुमारस्वामी ने कहा कि ‘कन्नड़ परिवार’ की एकता पड़ोसी राज्य के लिए एक चेतावनी होनी चाहिए।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ”कावेरी संघर्ष” के लिए पूरा कर्नाटक एकजुट है और ”आज के बंद को हर क्षेत्र की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भूमि, भाषा एवं पानी का सवाल आता है, तो सभी को एकजुट होना चाहिए तथा कन्नड़ परिवार के बीच यह सद्भाव एवं एकता पड़ोसी राज्यों के लिए एक चेतावनी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ”सरकार को कन्नड़ समुदाय की भावनाओं का दमन नहीं करना चाहिए। जिन कार्यकर्ताओं को पहले ही हिरासत में लिया गया है, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…