मलिहाबाद-मटरिया मार्ग पर लकड़ी व्यापारी के मुनीम से 15 लाख रुपए की लूट…

मलिहाबाद-मटरिया मार्ग पर लकड़ी व्यापारी के मुनीम से 15 लाख रुपए की लूट…

मुनीम से जानकारी करते हुए पुलिस

मारपीट कर कार से उतारकर बदमाश हुए फरार: सीमा विवाद को लेकर काकोरी व हसनगंज पुलिस के बीच नोकझोंक…

 उन्नाव/लखनऊ। लखनऊ से 15 लाख रुपये लेकर लौट रहे लकड़ी व्यापारी के मुनीम व साथी को मलिहाबाद-मटरिया मार्ग पर बदमाशों ने मारपीटकर लूटने के बाद दोनों को धक्का देकर उतार कर लुटेरे आगरा की ओर भाग गए। पीड़ित के कंट्रोल रूम पर सूचना देने पर लखनऊ के काकोरी और उन्नाव की हसनगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों की पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर नोकझोंक भी हुई। इसके बाद उन्नाव एसपी, बांगरमऊ और हसनगंज सीओ भी मौके पर पहुंचे। आज सुबह तक जांच चलती रही।
          बांगरमऊ  कस्बा टोला निवासी शोभित कुमार यहीं के निवासी लकड़ी व्यापारी मोहम्मद सैफी के यहां मुनीम है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे साथी सुधीर के साथ प्राइवेट वाहन से लखनऊ गया था। सुधीर बुद्धेश्वर में कहीं रुक गया। तभी शोभित ने अड्डी मलिक को फोन कर आशियाना से तगादे का 15 लाख रुपये उठाने की बात कर रुपए लेने चला गया। रात करीब नौ बजे शोभित और सुधीर फिर बुद्धेश्वर मंदिर के पास ही मिले। वाहन के इंतजार में खड़े थे, तभी एक कार चालक ने बैठा लिया। कार 50 मीटर ही चली होगी, तभी दो और युवक कार में आकर बैठे। पीड़ित का आरोप है कि बाद में बैठे लोगों ने उसके और साथी के साथ मारपीट की। डेढ़ किलोमीटर आगे जाकर हसनगंज के बराती खेड़ा गांव के पास 15 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूटने के बाद भाग निकले।
           पीड़ित के अनुसार उसने साथी के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दूसरे वाहन से लकड़ी व्यापारी के पास बांगरमऊ पहुंचा। सूचना पर काकोरी थाना एसओ प्रवीण सिंह और हसनगंज कोतवाल राजेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। आज सुबह एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी शशि शेखर सिंह, सीओ बांगरमऊ, हसनगंज फिर घटना स्थल पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की। मुनीम के लूटे गए मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, तो उसकी लोकेशन हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ा देवगांव में मिली।  कार सवार लुटेरों ने सिर्फ शोभित को निशाना बनाया। इससे यह शक जाहिर किया जा रहा है कि लुटेरों को पहले से शोभित के पास रुपए होने की जानकारी थी। क्योंकि साथ रहे सुधीर की जेब में भी 20 हजार रुपये और मोबाइल था, वह नहीं लूटा। लूट की घटना के बाद हसनगंज और काकोरी एसओ में तीखी नोकझोंक हुई। हसनगंज कोतवाल के चालक से धक्कामुक्की भी हुई।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,