तेलंगाना में तीन लोगों की तालाब में डूबकर मौत…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/09/download-45-19.jpg)
मेडक, 26 सितंबर। तेलंगाना में मेडक जिले के गंगायापल्ली गांव के तालाब में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान बालमणि (35), उनके पुत्र चरण (10) और लक्ष्मी (30) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य कपड़े धोने के लिए तालाब गये थे। इसी दौरान चरण फिसलकर पानी में गिर गया।
उसे बचाने के प्रयास में बालमणि और उनकी करीबी रिश्तेदार लक्ष्मी टैंक में डूब गईं। मौके पर मौजूद लक्ष्मी की पुत्र लावण्या (18) ने स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और तालाब से शवों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस सिलसिले में मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…