संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद बैठक स्थल के सामने गूंजी आजाद बलूचिस्तान की मांग…

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद बैठक स्थल के सामने गूंजी आजाद बलूचिस्तान की मांग…

जेनेवा, 26 सितंबर । पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लोग अत्यधिक परेशान हैं। वहां पाकिस्तानी सेना मौलिक अधिकारों का हनन तो कर ही रही है, लोगों की हत्याएं तक कर रही है। जेनेवा में चल रही संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद बैठक स्थल के सामने आजाद बलूचिस्तान की मांग गूंजी।

बलूचिस्तान की आजादी के समर्थन में पोस्टर-बैनर लगाने के साथ पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

स्विटजरलैंड के जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक चल रही है। बैठक स्थल के बाहर बलूचिस्तान की आजादी के समर्थकों ने तमाम बैनर लगाए हुए हैं। बीच-बीच में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ प्रदर्शन भी चल रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के कार्यालय के बाहर बलूचिस्तान की आजादी के समर्थकों ने तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इस फोटो प्रदर्शनी के जरिए बलूचिस्तान में हो रहे मानवाधिकारों के हनन को दर्शाया गया है।

बलोच वॉइस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीर मेंगल ने कहा कि वे लोग संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक के बीच जेनेवा में बैठक स्थल के सामने एकत्र होकर संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्यान बलूचिस्तान की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना लोगों को मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। वहां पाकिस्तानी सेना बलूचों पर कहर ढा रही है। पाकिस्तानी सेना लोगों का अपहरण कर लेती है और जिन लोगों का अपहरण किया जाता है, उनके शव अलग-अलग इलाकों में मिलते हैं। उन्होंने पाकिस्तान से मुक्त आजाद बलूचिस्तान की मांग की।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…