शाहरुख खान की ‘जवान’ की कमाई में तीसरे संडे फिर आया जबरदस्त उछाल, 600 करोड़ से इंचभर दूर है फिल्म…

शाहरुख खान की ‘जवान’ की कमाई में तीसरे संडे फिर आया जबरदस्त उछाल, 600 करोड़ से इंचभर दूर है फिल्म…

मुंबई, 26 सितंबर। शाहरुख खान ने साल 2023 में कमाल कर दिया है. बॉलीवुड के बादशाह ने जहां साल के शुरुआत में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ से गर्दा उड़ा दिया था. तो वहीं किंग खान की लेटेस्ट रिलीज ‘जवान’ को ‘पठान’ से भी ज्यादा सक्सेस मिल रही है. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है. अब ये फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है. चलिए जानते हैं ‘जवान’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर ‘जवान’ ओपनिंग डे से ही सिनेमाघरों में बवाल मचा रही है. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस हो या डायलॉग्स सभी दर्शकों के जुबान पर चढ़े हुए हैं. इसी के साथ फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जमकर भीड़ पहुंच रही हैं. आलम ये है कि रिलीज के 17 दिनों में ही ये फिल्म ‘गदर 2’ और ‘पठान’ के रिकॉर्ड को तोड़ तक हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म अब तीसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है. ‘जवान’ ने अपने तीसरे शनिवार यानी रिलीज के 17वें दिन 13 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जिसके मुताबिक तीसरे रविवार को शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को 15.69 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म की 18 दिनों की कुल कमाई अब 562.13 करोड़ रुपये हो गई है.शाहरुख खान की ‘जवान’ ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म ने जहां पहले दिन 75 करोड़ की कमाई के साथ सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था तो वहीं अपने पहले संडे 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी बनाया था. इतना ही नहीं ये फिल्म सबसे तेजी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बनी. एटली के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. हैरानी की बात ये है कि फिल्म ने सबसे तेजी से यानी रिलीज के 15 से 16 दिनों में ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.वहीं अब ‘जवान’ 600 करोड़ का माइल स्टोन पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद है की अपने तीसरे हफ्ते फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर लेगी और इसी के साथ ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…