उत्तर प्रदेश: बदायूं, मेरठ में मुठभेड़ में छह गो तस्कर गिरफ्तार, दो को गोली भी लगी…

उत्तर प्रदेश: बदायूं, मेरठ में मुठभेड़ में छह गो तस्कर गिरफ्तार, दो को गोली भी लगी…

बदायूं/मेरठ,। उत्तर प्रदेश के बदायूं और मेरठ जिले में रविवार को अलग-अलग मुठभेड़ के बाद छह गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से दो को गोली भी लगी हैं। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शक्ति सिंह ने बताया कि मोहनुद्दीनपुर गांव का है। पुलिस को आज सूचना मिली कि कुछ लोग स्थानीय निवासी जुम्मी के घर पर गोकशी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी।

सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। मुठभेड़ के बाद टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से कथित तौर पर प्रतिबंधित मांस बरामद किया जिसे परीक्षण के लिए लैब को भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कथित तौर पर मांस से लदी दो महंगी कारें भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है।

उधर, मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसनई) रोहित सिंह सजवाण ने बताया, ‘‘थाना जानी पुलिस को आज तड़के सूचना मिली कि सिवालखास के जंगल में खानपुर मार्ग पर कुछ तस्कर कथित तौर पर गोकशी की योजना बना रहे हैं। थाना जानी के प्रभारी प्रजन्त त्यागी की अगुवाई में टीम बताये हुए स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोनई गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान धारा चौक निवासी साजिद के रूप में हुई है।’’

उन्होंने बताया कि एक अन्य तस्कर शकील (40) को भी घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया, जबकि एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

एसएसनई ने बताया कि उनके पास से एक तमंचा, एक कारतूस, कुछ उपकरण, दो गोवंश और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…