जवान’ में नयनतारा को कम स्क्रीन टाइम मिलने पर शाहरुख ने दी प्रतिक्रिया…
मुंबई, 23 सितंबर । शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो गई। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आईं। लेकिन इस फिल्म में उनके सीन काटे जाने से वह नाराज हैं। इस पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फिल्म देखने के लिए शाहरुख के प्रशंसक उमड़ रहे हैं। फिल्म के एक्शन, एक्टर्स का काम, गाने, कहानी, डायलॉग्स सभी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस नयनतारा ने फिल्म में उनके सीन काटने पर डायरेक्टर एटली से नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह कभी बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी। अब इस पर शाहरुख खान ने कमेंट किया है।
शाहरुख खान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर AskSRK सेशन के जरिए अपने प्रशंसकों से बातचीत की। उस वक्त एक फैन ने कहा था कि फिल्म में नयनतारा की सिंगल मदर की जर्नी को ज्यादा दिखाया जाना चाहिए था। इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘एक सिंगल मदर के रूप में नर्मदा की कहानी बहुत खूबसूरत है। दुर्भाग्य से किसी कारण से उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं मिला। लेकिन उसकी कहानी बहुत अच्छी थी।’
इस बीच फिल्म ‘जवान’ ने दुनिया भर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है और इसमें शाहरुख खान व नयनतारा के अलावा दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति अहम भूमिका निभा रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…