सीएम डैश बोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की बैठक 27 को…
अलीगढ़, । विकास कार्यों के मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए विकसित सीएम-डेशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा बैठक के सम्बन्ध में सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया है कि मुख्य सचिव द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन में डाटा की गुणवत्ता का अनुश्रवण किये जाने के लिए विकसित सीएम डेशबोर्ड पर विभाग की योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं में से शासन की प्राथमिकता के अनुसार चिहिन्त फ्लैगशिप प्रोजैक्ट पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 27 सितम्बर को अपरान्ह 12 बजे कलैक्ट्रेट नवीन सभागार में आहूत की गयी है।
सीडीओ ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम डेशबोर्ड से सम्बन्धित माह अगस्त 2023 की अद्यतन प्रगति समेत 27 सितम्बर को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…