उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में छात्र गिरफ्तार…

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में छात्र गिरफ्तार…

संत कबीर नगर, 21 सितंबर । संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में सरकारी कॉलेज के एक छात्र को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौर ने बृहस्पतिवार को बताया कि खलीलाबाद शहर के हीरालाल इंटर कॉलेज के छात्र साहिल (19) को नौवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लीलता की कोशिश के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

राठौर ने बताया कि गत 16 सितंबर को जब नाबालिग छात्रा कॉलेज परिसर में कबड्डी खेल रही थी तभी आरोपी मैदान में आया और लड़की से अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।

उन्होंने बताया कि लड़की ने घर पहुंचकर साहिल की हरकतों के बारे में अपने परिजन को बताया। उनकी तहरीर पर इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…