उप्र के कन्नौज जिले में कार ने दो छात्रों को कुचला, एक की मौत…
कन्नौज, 21 सितंबर । कन्नौज जिले के ठठिया कस्बे में बृहस्पतिवार को एक कार ने साइकिल से स्कूल जा रहे दो सगे भाइयों को कुचल दिया। इस घटना में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ठठिया थाना क्षेत्र के महसइया गांव निवासी राहुल कटियार के बेटे अंश (आठ) और हर्ष (छह) आज सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने दोनों छात्रों को राजकीय मेडीकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अंश का इलाज किया जा रहा है।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…