सलमान नहीं, निर्देशक मनीष की वजह से कर रही हूं टाइगर 3 : रिद्धि डोगरा…

सलमान नहीं, निर्देशक मनीष की वजह से कर रही हूं टाइगर 3 : रिद्धि डोगरा…

मुंबई, 20 सितंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री रिद्धि डोगरा को मौजूदा वक्त में शाहरुख खान की जवान में देखा जा रहा है। फिल्म में उन्होंने आजाद (शाहरुख) की मां का किरदार निभाया है। जवान के बाद रिद्धि सुपरस्टार सलमान खान की टाइगर 3 में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। अब इस बीच रिद्धि ने इस फिल्म को करने के पीछे की वजह बताई है। रिद्धि ने खुलासा किया कि वह यह फिल्म सलमान की वजह से नहीं कर रही हैं।रिद्धि ने कहा, मैं टाइगर 3 सलमान की वजह से नहीं कर रही हूं, बल्कि मैंने मनीष शर्मा की वजह से इस फिल्म में काम करने के लिए हां कहा है। इस फिल्म को करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह मेरी और मनीष की दोस्ती है।रिद्धि ने बताया कि फिल्म के निर्देशक मनीष से उनकी बहुत पुरानी जान-पहचान है और वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं।टाइगर फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग टाइगर 3 का निर्देशन मनीष ने किया है। यह फिल्म इस दिवाली पर हिंदी सहित तमिल और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।इसमें सलमान के अलावा इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं, वहीं फिल्म में शाहरुख का कैमियो होगा।टाइगर 3 में सलमान की भिड़ंत इमरान से होने वाली है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 का पहला गाना 6 अक्टूबर को रिलीज होगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…