युवक की मौत के बाद पिता ने जताई हत्या की आशंका…
पुलिस महानिरीक्षक बांदा से की जांच कर कार्यवाही की मांग
महोबा,। थाना कबरई के ग्राम खरका निवासी बाबू सिंह पुत्र सूरज सिंह ने पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल बांदा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 31 अगस्त की रात्रि करीब 8 बजे उसके गांव का ही विकास प्रजापति घर आया और पुत्र ऋषिराज सिंह को क्रेशर में काम की बात करके लिए घर से भतीजे की बाइक लेकर ले गया। विकास द्वारा रात्रि करीब 10 बजे दूसरे व्यक्ति के फोन से सूचना दी गई कि ऋषिराज सिंह का ग्राम बसहरी के सोहित सिंह, शफीक खान आदि से झगड़ा हो गया है और वह अपने घर भाग आया है। इसके बाद बाबू सिंह अपने भाई के साथ विकास प्रजापति के घर गए।लेकिन विकास उनको ऋषिराज के पास लेकर नहीं गया और कहा कि वह बसहरी जाने वाले रास्ते में पुलिया के पास होगा। इसके बाद ये लोग वहां गए तो बाइक खड़ी मिली लेकिन ऋषिराज नहीं मिला। ग्राम बसहरी में सोहित सिंह आदि के घरों में जाने पर किसी ने दरवाजे नहीं खोले। बाइक की चाभी नहीं मिली। इसके बाद विकास के घर जाने पर न तो दरवाजा खुला और न ही वह मिलाा। इसके बाद अगले दिन सुबह छह बजे ऋषिराज का शव पुलिया के पास बनी खंती में भरे पानी में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और विकास से पूछताछ की। विकास ने बाइक की चाभी व ऋषिराज का मोबाइल दिया। 2 सितंबर को उसका अंतिम संस्कार हुआ। गांव के लोगों ने बताया कि 31 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे। पुलिया के पास ऋषिराज से सोहित सिंह, शफीक खान आदि झगड़ा कर रहे थे। पिता ने आशंका जताई की इन लोगों ने पुत्र की हत्या कर दी। पीडि़त ने इसकी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…