बार काउंसिल के निर्णय से अधिवक्ताओं की भावनाएं आहत : अमरेन्दु सिंह…

बार काउंसिल के निर्णय से अधिवक्ताओं की भावनाएं आहत : अमरेन्दु सिंह…

प्रयागराज, । हापुड़ अधिवक्ताओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज से आहत होने कारण पूरे प्रदेश के अधिवक्ता संघ, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वाहन पर विगत 16 दिन से आन्दोलनरत रहे। अमरेन्दु सिंह संयुक्त सचिव प्रेस हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने कहा की कल देर रात शासन से मिले आश्वासन के बाद एकाएक बार काउन्सिल के चेयरमैन व कुछ सदस्यों के निर्णय से अधिवक्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इस पर नाराजगी ज्यादा है की कुछ अधिवक्ताओं पर भी कार्रवाई होगी। किसी ही अधिवक्ता संघ को विश्वास में नहीं लिया गया। अधिवक्ताओं में बहुत रोष व भ्रम व्याप्त हैं। हापुड़ प्रकरण पर अभी तक सिर्फ उच्च न्यायालय से कुछ न्याय व राहत प्राप्त हुआ है। बार काउंसिल के ऐसे निर्णय के खिलाफ आज प्रदेश के कई अधिवक्ता संघ न्यायिक कार्य से विरत रहे। जहां कार्य हुएं वहां अधिवक्ताओं की उपस्थिति बहुत कम रही। अधिवक्ताओं के बीच कल के निर्णय की चर्चा खुब चली। बार काउंसिल के निर्णय से जिले के अधिवक्ता संघ हास्यास्पद है। बार काउंसिल का जनपदों के अधिवक्ता संघ से सामंजस्य व विश्वास टूट रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…